भा.नौ.पो. सह्याद्री, जो स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित गाइडेड मिसाइल स्टेल्थ फ्रिगेट है, उत्तरी प्रशांत में गुआम पर आयोजित बहुपक्षीय अभ्यास मालाबार-2025 में भाग ले रहा है। भा.नौ.पो. सह्याद्री की इस भागीदारी से भारत की स्थायी साझेदारी और क्षेत्रीय सुरक्षा को सुदृढ़ करने, बेहतर अंतःक्रियाशीलता बढ़ाने तथा सामूहिक संकल्प प्रदर्शित करने की प्रतिबद्धता पुनः पुष्ट होती है।
अभ्यास के हार्बर चरण में परिचालन योजना एवं विचार-विमर्श, संचार प्रोटोकॉल पर सामंजस्य, प्रतिभागी देशों के बीच परिचयात्मक दौरे और खेल प्रतियोगिताएँ शामिल होंगी। इसके पश्चात सभी इकाइयाँ समुद्री चरण के लिए रवाना होंगी, जिसमें पोत एवं विमान संयुक्त नौसैनिक अभ्यासों में भाग लेंगे। ये अभ्यास संयुक्त बेड़े संचालन, पनडुब्बी रोधी युद्ध, तोपखाने की श्रृंखलाएँ और उड़ान संचालन पर केंद्रित रहेंगे। भा.नौ.पो. सह्याद्री आत्मनिर्भर भारत की दृष्टि का उत्कृष्ट उदाहरण है। इस स्वदेशी युद्धपोत ने अब तक कई द्विपक्षीय और बहुपक्षीय अभ्यासों तथा परिचालन तैनातियों में भाग लिया है, जो भारतीय नौसेना की सामरिक क्षमता, सहयोग और परिचालन तत्परता को प्रतिबिंबित करता है।