अमेरिका की चल रही आधिकारिक यात्रा के दौरान नौसेना प्रमुख एडमिरल डी के त्रिपाठी ने आपदा प्रबंधन एवं मानवीय सहायता में उत्कृष्टता केंद्र का दौरा किया।केंद्र के विजन, प्रयास रेखाओं तथा क्षमता निर्माण एवं क्षेत्रीय सहयोग में पहलों पर नौसेना प्रमुख को जानकारी दी गई।चर्चाएं भारत एवं अमेरिका के बीच आपदा प्रतिसाद, समुद्री मानवीय संचालन तथा इंडो पैसिफिक में लचीलापन निर्माण में सहयोग बढ़ाने तथा सर्वोत्तम प्रथाओं के आदान-प्रदान पर केंद्रित रहीं।इस दौरे ने क्षेत्रीय तत्परता मजबूत करने तथा मानवीय साझेदारियों के प्रति साझा प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।