Skip to main content

Home Quick Menu

नमन कार रैली का समापन, भारत की स्वदेशी जहाज निर्माण विरासत का उत्सव

नमन कार रैली का समापन, भारत की स्वदेशी जहाज निर्माण विरासत का उत्सव
नमन कार रैली का समापन, भारत की स्वदेशी जहाज निर्माण विरासत का उत्सव
नमन कार रैली का समापन, भारत की स्वदेशी जहाज निर्माण विरासत का उत्सव
नमन कार रैली का समापन, भारत की स्वदेशी जहाज निर्माण विरासत का उत्सव

लोथल के प्राचीन डॉकयार्डों से भारत के तटों पर स्थित जहाज निर्माण यार्डों तक नमन कार रैली ने अपनी गौरवपूर्ण यात्रा का समापन किया जो भारत की जहाज निर्माण विरासत को पांच अविस्मरणीय अध्यायों के माध्यम से उजागर करती है।

यह आयोजन भारत के प्रमुख जहाज निर्माणकर्ताओं, उद्योग तथा शैक्षणिक संस्थानों के साथ हमारी स्थायी साझेदारी को रेखांकित करने वाली यात्रा का अंत दर्शाता है जिसमें भारतीय नौसेना को खरीदार से निर्माणकर्ता नौसेना में बदलने वाले सभी हितधारकों के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया गया। नए संकल्प के साथ हम भारत के युद्धपोत डिजाइन तथा निर्माण को वैश्विक उत्कृष्टता की ओर ले जाने का मार्ग अपनाते हैं तथा भारत की डिजाइन गौरव और आत्मनिर्भर भारत की भावना का उत्सव मनाते हैं।