कमांडर सुधांशु भारद्वाज ने 27 नवंबर 2025 को मिनिकॉय द्वीप, लक्षद्वीप में आयोजित एक समारोह में कमांडर व्रत बघेल से भा.नौ.पो. जतायु का कमांड ग्रहण किया। भा.नौ.पो. जतायु भारतीय नौसेना का एक महत्वपूर्ण नौसैनिक अड्डा है, जो नौसेना की परिचालन पहुंच और टिकाऊ संचालन शक्ति को सुदृढ़ करता है।