मोरक्कन रॉयल नेवी के इंस्पेक्टर रियर एडमिरल मोहम्मद ताहिन ने अपने दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत की आधिकारिक यात्रा के दौरान 26 से 28 नवंबर 2025 तक दक्षिणी नौसेना कमान, कोच्चि का दौरा किया। यात्रा के दौरान रियर एडमिरल ताहिन ने फ्लैग ऑफिसर सी ट्रेनिंग रियर एडमिरल विद्याधर हारके से मुलाकात की और दोनों नौसेनाओं के बीच प्रशिक्षण सहभागिता तथा समुद्री सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल को भारतीय नौसेना के परिचालन प्रशिक्षण ढांचे के बारे में जानकारी दी गई। रियर एडमिरल ताहिन ने क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत करने और क्षमता वृद्धि के उपायों को द्विपक्षीय संबंधों में महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। भारत ने हाल ही में सितंबर 2025 में मोरक्को के साथ रक्षा सहयोग पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। मोरक्कन प्रतिनिधिमंडल ने दक्षिणी नौसेना कमान के विभिन्न प्रशिक्षण स्कूलों का दौरा किया और उन्नत सिमुलेटरों तथा अत्याधुनिक प्रशिक्षण सुविधाओं के प्रदर्शन देखे। उन्होंने हाल ही में सेवा में शामिल स्वदेशी निर्मित हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण पोत भा.नौ.पो. ईक्षणक का निर्देशित दौरा किया और भारत की विश्व स्तरीय जहाज निर्माण व मरम्मत प्रणाली की जानकारी प्राप्त करने के लिए कोचीन शिपयार्ड का भी दौरा किया। मोरक्कन रॉयल नेवी के इंस्पेक्टर का यह दौरा बढ़ती समुद्री साझेदारी को रेखांकित करता है और समुद्री सुरक्षा तथा क्षेत्रीय स्थिरता को बढ़ाने के लिए दोनों नौसेनाओं की साझा प्रतिबद्धता को पुष्ट करता है।