मनीला, फिलीपींस में पोर्ट कॉल के दौरान भा.नौ.पो. सह्याद्री के क्रू ने फिलीपींस नौसेना के साथ संयुक्त योग सत्र आयोजित किया, जिसमें स्वास्थ्य, मानसिक संतुलन और भारत के संदेश ‘कल्याण, एकता और समरसता’ को बढ़ावा दिया गया। यह सत्र भारतीय नौसेना और फिलीपींस नौसेना के बीच बढ़ते समुद्री सहयोग और मित्रता का प्रतीक है।