भारतीय नौसेना ने चेन्नई स्थित विक्ट्री वॉर मेमोरियल पर श्रद्धा और गर्व के साथ नौसेना दिवस 2025 मनाया। लेफ्टिनेंट जनरल वी. श्रीहरि, जी.ओ.सी. डी.बी. क्षेत्र, और रियर एडमिरल सतीश शेनाई, एफ.ओ.टी.एन.ए. ने पुष्पचक्र अर्पित कर उन वीर शहीदों को नमन किया जिन्होंने सर्वोच्च बलिदान दिया। इस अवसर पर दिग्गजों, एन.सी.सी. कैडेटों, छात्रों और सशस्त्र बलों के कर्मियों ने भी उपस्थित होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।