नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने ब्राज़ील की अपनी चल रही आधिकारिक यात्रा के दौरान ब्राज़ील के राष्ट्रपति के मुख्य सलाहकार श्री सेल्सो अमोरीम और ब्राज़ील के रक्षा मंत्री महामहिम जोस मूसियो मोंटेरिओ से मुलाकात की। चर्चाओं में भारत–ब्राज़ील के विस्तारित हो रहे रक्षा सहयोग की व्यापक समीक्षा हुई जिसमें रणनीतिक सहयोग बढ़ाने, संयुक्त परिचालन ढांचे को मजबूत करने, प्रशिक्षण के अवसर बढ़ाने, समुद्री सुरक्षा तंत्र और समुद्री क्षेत्र जागरूकता में समन्वय को गहरा करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।
दोनों पक्षों ने रक्षा उद्योग सहयोग और क्षमता निर्माण पहलों में अवसरों की भी तलाश की जो दीर्घकालिक पारस्परिक संचालन क्षमता और साझा सुरक्षा उद्देश्यों का समर्थन करेंगे। क्षेत्रीय और वैश्विक गतिशीलता - दक्षिण अटलांटिक, व्यापक इंडो-पैसिफिक और ग्लोबल साउथ की सामूहिक भूमिका - पर विचार-विमर्श ने सुरक्षित, स्थिर और नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के लिए भारत और ब्राज़ील के साझा दृष्टिकोण को उजागर किया। इन उच्च स्तरीय बातचीत ने बढ़ते रणनीतिक तालमेल और ब्रिजेज़ ऑफ फ्रेंडशिप की भावना के तहत भारत–ब्राज़ील रक्षा सहयोग को आगे बढ़ाने की आपसी प्रतिबद्धता को पुनः मजबूत किया।