“माइल्स और स्माइल्स” के उमंग से गूंजा वाइजैग - वाइजैग नेवी मैराथन 2025 में 17,000 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया
वाइजैग नेवी मैराथन का 10वां संस्करण 14 दिसंबर 2025 को भव्य रूप से संपन्न हुआ, जिसने उत्साह और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतिष्ठित आयोजन में 17 देशों के विदेशी प्रतिभागियों सहित 17,000 से अधिक धावकों ने भाग लिया, जिससे उत्कृष्टता का नया मानदंड स्थापित हुआ। ₹10 लाख से अधिक की पुरस्कार राशि के साथ यह मैराथन भारत और विदेश से आए एथलीटों तथा फिटनेस प्रेमियों को एक मंच पर लेकर आई। पूर्ण मैराथन (42 किमी) के फ्लैग-ऑफ और पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता पूर्वी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल संजय भल्ला ने की। एन.डब्ल्यू.डब्ल्यू.ए. (पूर्वी क्षेत्र) की अध्यक्ष श्रीमती प्रिया भल्ला ने हाफ मैराथन और ‘संकल्प रन’ का फ्लैग-ऑफ किया, जिससे उद्देश्य, एकता और सामुदायिक सहभागिता की भावना को और दृढ़ किया गया। 10 किमी और 5 किमी की दौड़ों का फ्लैग-ऑफ क्रमशः जिला कलेक्टर और पुलिस आयुक्त ने किया। इस कार्यक्रम में कई विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रही, जिनमें फ्लैग ऑफिसर्स, जी.वी.एम.सी. आयुक्त, वरिष्ठ वयोवृद्ध और प्रमुख सहयोगी संस्थानों जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एस.बी.आई.) तथा इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आई.ओ.सी.एल.) के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे, जिससे आयोजन की भव्यता और महत्व और बढ़ गया।
सूक्ष्म योजना और उत्कृष्ट समन्वय के साथ पूरे आयोजन का संचालन किया गया, जिससे सभी प्रतिभागियों को शानदार अनुभव मिला। जिला प्रशासन, सिटी पुलिस और स्थानीय समुदाय के निरंतर सहयोग ने इस आयोजन को अत्यंत सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस वर्ष के संस्करण में कई नई और उन्नत सुविधाएं जोड़ी गईं जिनमें धावकों के लिए आकर्षक छूट और बेहतर पैकेज शामिल थे। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को बीमा कवर भी प्रदान किया गया, जिससे आयोजन के दौरान सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित हुआ। अपनी बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाते हुए, इस वर्ष विदेशी देशों के एथलीटों की भागीदारी ने इसके अंतरराष्ट्रीय आकर्षण को और बढ़ाया, जिससे यह क्षेत्र की प्रमुख मैराथनों में से एक के रूप में स्थापित हुई।
वाइजैग नेवी मैराथन 2025 समर्पण, टीम भावना और खेल के प्रति जुनून का सजीव उदाहरण बनी। आयोजन आगे आने वाले वर्षों में और विस्तार और सफलता की ओर अग्रसर है। पूर्वी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ ने सभी श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों, सभी प्रतिभागियों और आयोजकों को शुभकामनाएं दीं तथा जिला प्रशासन, सिटी पुलिस और स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया, जिनके योगदान से यह आयोजन अत्यंत सफल रहा।