“भारतीय नौसेना के डाइविंग ब्रांच के सच्चे पथप्रदर्शक लेफ्टिनेंट कमांडर वी.पी. बक्शी को श्रद्धांजलि।“ उनका व्यावसायिक कौशल, समर्पण और जुनून नौसैनिक गोताखोरों की पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है और समुद्र में तथा उससे परे भारतीय नौसेना की भावना का सच्चा प्रतीक है।