अभ्यास ‘एकता’ के आठवें संस्करण का समापन समारोह एम.एन.डी.एफ. सेंट्रल एरिया कमांड, काढ्धू में आयोजित हुआ। इस दौरान भारतीय नौसेना के मरीन कमांडो (मार्कोस) और मालदीव नेशनल डिफेंस फोर्स (एम.एन.डी.एफ.) मरीन कॉर्प्स के बीच गोताखोरी और विषम युद्ध पर केंद्रित 30 दिवसीय गहन प्रशिक्षण संचालित किया गया।
समारोह में एम.एन.डी.एफ. के चीफ ऑफ डिफेंस फोर्स मेजर जनरल इब्राहिम हिल्मी, भारतीय नौसेना के डिप्टी चीफ ऑफ नेवल स्टाफ वाइस एडमिरल तरुण सोबती तथा भारतीय उच्चायुक्त जी. बालासुब्रमणियन उपस्थित रहे।
Facebook: https://www.facebook.com/share/p/1Cmm8KwyHN/
Instagram: https://www.instagram.com/p/DSWemq_Ccoc/?utm_source=ig_web_copy_link