वाइस एडमिरल संजय भल्ला, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, पूर्वी नौसेना कमान ने पनडुब्बी राहत इकाई (पूर्व) का दौरा किया। दौरे के दौरान उन्हें इकाई की हाल की परिचालन तैनातियों, पनडुब्बी राहत क्षमताओं और आगामी प्रतिबद्धताओं के बारे में जानकारी दी गई।
फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ ने दल के सदस्यों से भेंट की और बेस अवसंरचना तथा डी.एस.आर.वी. सिस्टम परिसर का अवलोकन किया। उन्होंने एक्स.पी.आर.25 के दौरान दल द्वारा प्रदर्शित पेशेवर दृष्टिकोण की सराहना की और आगामी परिचालन तैनातियों के लिए उन्हें शुभकामनाएँ दीं।
इंस्टाग्राम:
https://www.instagram.com/p/DSb1FOCCTPJ/?utm_source=ig_web_copy_link&ig…