Skip to main content

Home Quick Menu

आई.एन.ए.एस. 335 (ऑस्प्रीज़) सेवा में शामिल

आईएनएएस 335 (द ऑस्प्रेज़) का कमीशनिंग समारोह
आईएनएएस 335 (द ऑस्प्रेज़) का कमीशनिंग समारोह
आईएनएएस 335 (द ऑस्प्रेज़) का कमीशनिंग समारोह
आईएनएएस 335 (द ऑस्प्रेज़) का कमीशनिंग समारोह
आईएनएएस 335 (द ऑस्प्रेज़) का कमीशनिंग समारोह
आईएनएएस 335 (द ऑस्प्रेज़) का कमीशनिंग समारोह
आईएनएएस 335 (द ऑस्प्रेज़) का कमीशनिंग समारोह
आईएनएएस 335 (द ऑस्प्रेज़) का कमीशनिंग समारोह

आई.एन.ए.एस. 335 ‘ऑस्प्रीज़’, जो एम.एच. 60 आर. हेलीकॉप्टर संचालित करने वाला भारतीय नौसेना का दूसरा वायु स्क्वाड्रन है, 17 दिसम्बर 2025 को गोवा स्थित भा.नौ.पो. हंसा में आयोजित समारोह में सेवा में शामिल हुआ। इस समारोह की अध्यक्षता नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने की। यह ऐतिहासिक अवसर मार्च 2024 में केरल के कोच्चि में पहले एम.एच. 60 आर. नौसैनिक वायु स्क्वाड्रन के सेवा में शामिल होने के बाद आया है। वाइस एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, पश्चिमी नौसेना कमान भी इस अवसर पर उपस्थित थे। इकाई के कमीशनिंग वारंट का पाठ कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन धिरेन्द्र बिष्ट ने किया, जिसके बाद पश्चिमी क्षेत्र की एन.डब्ल्यू.डब्ल्यू.ए. अध्यक्ष श्रीमती लैला स्वामीनाथन ने कमीशनिंग पट्टिका का अनावरण किया। यह समारोह इस ऐतिहासिक दिन के उपलक्ष्य में पारंपरिक जल तोप सलामी के साथ संपन्न हुआ।

समारोह में वाइस एडमिरल राहुल विलास गोखले, चीफ ऑफ स्टाफ, पश्चिमी नौसेना कमान; रियर एडमिरल अजय डी. थियोफिलस, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग, गोवा नौसेना क्षेत्र और फ्लैग ऑफिसर नौसैनिक विमानन; भूतपूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह (से.नि.); अन्य वरिष्ठ नौसैनिक अधिकारी, पूर्व सैनिक और विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। एम.एच. 60 आर. एक सर्व-कालिक, दिन और रात में संचालित किया जा सकने वाला हेलीकॉप्टर है, जिसे पनडुब्बी रोधी युद्ध (ए.एस.डब्ल्यू.), सतह रोधी युद्ध (ए.सू.डब्ल्यू.), खोज एवं बचाव (एस.ए.आर.), चिकित्सा निकासी (मीडेवैक) और ऊर्ध्वाधर पूर्ति (वर्टरेप) अभियानों के लिए तैयार किया गया है। ये हेलीकॉप्टर पश्चिमी तट पर भारतीय नौसेना की आंतरिक विमानन क्षमताओं में उल्लेखनीय वृद्धि करेंगे।