भारतीय नौसेना के ईंधन बिलों की डिजिटल प्रोसेसिंग, लेखांकन और भुगतान को सुदृढ़ बनाने के निरंतर प्रयासों के तहत 'ई-अकाउंटिंग सिस्टम' (ई.ए.एस.वाई.) पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन 16 दिसंबर 2025 को आई.ओ.सी.एल. मुख्यालय, मुंबई में रियर एडमिरल नीरज मल्होत्रा, ए.सी.ओ.एल. की उपस्थिति में श्री हर्ष वैद्य, आई.डी.ए.एस., पी.सी.डी.ए.(एन.) द्वारा किया गया।
सभी भौतिक संगठनों, क्षेत्रीय सी.डी.ए. और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कर्मचारियों को ईंधन आपूर्ति कार्य के पूर्णतः पेपरलेस ऑनलाइन प्रबंधन के लिए 'ई-अकाउंटिंग सिस्टम' पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें लेखापरीक्षा भी शामिल थी। ई.ए.एस.वाई. पोर्टल के माध्यम से ईंधन बिलों के त्वरित कार्यान्वयन और सुव्यवस्थितीकरण के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (एस.ओ.पी.) भी जारी की गई, जिसे पी.सी.डी.ए.(एन.) द्वारा तत्काल स्वीकृति प्राप्त हुई।
Facebook : https://www.facebook.com/share/p/17YtqyM8KH/
Instagram :
https://www.instagram.com/p/DSckAXuEhrP/?utm_source=ig_web_copy_link&ig…