Skip to main content

Home Quick Menu

दक्षिणी नौसेना कमान के तत्वावधान में आयोजित कोच्चि नेवी मैराथन का छठा संस्करण

दक्षिणी नौसेना कमान के तत्वावधान में आयोजित कोच्चि नेवी मैराथन का छठा संस्करण
दक्षिणी नौसेना कमान के तत्वावधान में आयोजित कोच्चि नेवी मैराथन का छठा संस्करण
दक्षिणी नौसेना कमान के तत्वावधान में आयोजित कोच्चि नेवी मैराथन का छठा संस्करण
दक्षिणी नौसेना कमान के तत्वावधान में आयोजित कोच्चि नेवी मैराथन का छठा संस्करण

दक्षिणी नौसेना कमान के तत्वावधान में आयोजित कोच्चि नेवी मैराथन का छठा संस्करण 21 दिसम्बर 2025 को विलिंगडन द्वीप स्थित के.वी. पोर्ट ट्रस्ट ग्राउंड में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। द्वीप के मनमोहक प्राकृतिक दृश्य और उज्ज्वल आकाश की पृष्ठभूमि में 7000 से अधिक धावकों के जोश और उत्साह ने इस मैराथन को जीवंत बना दिया, जो अद्भुत उमंग, दृढ़ निश्चय और खेलभावना का प्रतीक रहा। इस प्रतिष्ठित समारोह में सशस्त्र बलों के कर्मियों, केरल के नागरिकों तथा देशभर से आए फिटनेस प्रेमियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। यह केवल एक दौड़ नहीं रही, बल्कि एकता, सहनशक्ति और खेलभावना का सशक्त प्रतीक बनी, जिसने भारतीय नौसेना के कोच्चि शहर और केरल राज्य के साथ गहरे संबंधों को और मजबूत किया।

मैराथन में तीन प्रतिस्पर्धी श्रेणियाँ आयोजित की गईं — 21 कि.मी. हाफ मैराथन, 10 कि.मी. टाइम्ड रन और 5 कि.मी. फन रन। इसमें बच्चों, युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों, अनुभवी और दिग्गज धावकों, नौसैनिक कर्मियों और उनके परिवारों सहित सभी आयु वर्गों ने भाग लिया, जिससे यह समारोह समावेशिता और एकता का जीवंत उत्सव बन गया। दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित विशेष दौड़ ने इस आयोजन की सामाजिक उत्तरदायित्व और समावेशिता के प्रति प्रतिबद्धता को और भी मजबूत किया। वाइस एडमिरल समीर सक्सेना, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, दक्षिणी नौसेना कमान ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और लोकप्रिय 5 कि.मी. फन रन को हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया।

विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को निम्नानुसार पुरस्कृत किया गया:

21 कि.मी. – पुरुष वर्ग

1st: अमल

2nd: सेबिन जॉय

3rd: अजय खरिया

21 कि.मी. – महिला वर्ग

1st: सौम्या, ए.वी.आर. (भा.नौ.पो. कदंबा)

2nd: हसीना खनी

3rd: रीना मनोहर

10 कि.मी. – पुरुष वर्ग

1st: सूरजिथ के.यू., ई.एम.आर. I (भा.नौ.पो. शिवाजी)

2nd: डोनेट जेनस, ए.वी.आर. (भा.नौ.पो. शिक्रा)

3rd: प्रहलाद सिंह, ए.वी.आर. (भा.नौ.पो. वेंदुरुथी)

 

10 कि.मी. – महिला वर्ग

1st: एंजेलिना जोगी

2nd: इत्तास स्वाति

3rd: रेखा कुमारी, ए.वी.आर. (भा.नौ.पो. वेंदुरुथी)

 

दक्षिणी नौसेना कमान ने कोच्चि के नागरिकों, जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, चिकित्सा दलों, स्वयंसेवकों, सम्मानित अतिथियों और प्रायोजकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की, जिनके सहयोग और समर्थन से इस समारोह का सुचारु और सफल आयोजन संभव हो पाया।

Facebook: https://www.facebook.com/share/p/16XDE8WdCN/

Instagram: https://www.instagram.com/p/DSj5iICiQlg/?utm_source=ig_web_copy_link&ig…