Skip to main content

Home Quick Menu

माननीय राष्ट्रपति ने भा.नौ.पो. वाघशीर पर की पहली गोताखोर यात्रा

माननीय राष्ट्रपति ने आईएनएस वाघशीर पर प्रथम डाइव सॉर्टी की
माननीय राष्ट्रपति ने आईएनएस वाघशीर पर प्रथम डाइव सॉर्टी की
माननीय राष्ट्रपति ने आईएनएस वाघशीर पर प्रथम डाइव सॉर्टी की
माननीय राष्ट्रपति ने आईएनएस वाघशीर पर प्रथम डाइव सॉर्टी की

भारत की माननीय राष्ट्रपति एवं सशस्त्र बलों की सर्वोच्च कमांडर श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने 28 दिसंबर 2025 को स्वदेशी कालवरी श्रेणी की पनडुब्बी भा.नौ.पो. वाघशीर पर अपनी पहली गोताखोर यात्रा की। यह राष्ट्र के स्वदेशी पनडुब्बी निर्माण में विश्वास तथा राष्ट्रीय समुद्री हितों की सुरक्षा में जलतल युद्ध की प्रमुख भूमिका का प्रभावशाली पुनःप्रत्ययीकरण है।

यह यात्रा सर्वोच्च कमांडर की परिचालन परिवेश में रक्षा बलों के साथ निरंतर सहभागिता को दर्शाती है और यह भी रेखांकित करती है कि पनडुब्बी शाखा विश्वसनीय प्रतिरोधक क्षमता एवं समुद्री सुरक्षा का महत्वपूर्ण स्तंभ है।

सर्वोच्च कमांडर की यह यात्रा भारतीय नौसेना को एक युद्धक क्षमता सम्पन्न, विश्वसनीय, संगठित और भविष्य के लिए तत्पर बल के रूप में सशक्त रूप से प्रमाणित करती है, जो राष्ट्र के समुद्री हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर है — कहीं भी, कभी भी, किसी भी परिस्थिति में।

फेसबुक: https://www.facebook.com/share/v/17rKjyHhuR/
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/reel/DS0FY-bEwhM/?utm_source=ig_web_copy_link