वाइस एडमिरल समीर सक्सेना, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, दक्षिणी नौसेना कमान ने 23 से 25 दिसंबर 2025 तक आईएनएस वलसुरा का दौरा किया। इस दौरान फ्लैग ऑफिसर ने चल रही प्रशिक्षण गतिविधियों की समीक्षा की तथा स्थापना में उपलब्ध प्रशिक्षण एवं प्रशासनिक अवसंरचना का निरीक्षण किया।
उन्होंने जहाज़ की कंपनी से संवाद किया और उच्च स्तर के प्रशिक्षण एवं पेशेवर मानकों को बनाए रखने के लिए कर्मियों की सराहना की। एफओसी-इन-सी ने सभी कर्मियों को अपने कर्तव्यों के निर्वहन में निरंतर उत्कृष्टता के लिए शुभकामनाएँ दीं तथा परिचालन तत्परता और प्रशिक्षण उत्कृष्टता पर कमान के निरंतर जोर की पुनः पुष्टि की।
फेसबुक: https://www.facebook.com/share/p/1B58AQ4cof/
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/p/DS4Noeiiefx/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==