Skip to main content

Home Quick Menu

कर्टन रेज़र – आईएनएस चिल्का में 02/25 बैच के प्रशिक्षुओं की पासिंग आउट परेड

कर्टन रेज़र – आईएनएस चिल्का में 02/25 बैच के प्रशिक्षुओं की पासिंग आउट परेड
कर्टन रेज़र – आईएनएस चिल्का में 02/25 बैच के प्रशिक्षुओं की पासिंग आउट परेड
कर्टन रेज़र – आईएनएस चिल्का में 02/25 बैच के प्रशिक्षुओं की पासिंग आउट परेड
कर्टन रेज़र – आईएनएस चिल्का में 02/25 बैच के प्रशिक्षुओं की पासिंग आउट परेड
कर्टन रेज़र – आईएनएस चिल्का में 02/25 बैच के प्रशिक्षुओं की पासिंग आउट परेड
कर्टन रेज़र – आईएनएस चिल्का में 02/25 बैच के प्रशिक्षुओं की पासिंग आउट परेड
कर्टन रेज़र – आईएनएस चिल्का में 02/25 बैच के प्रशिक्षुओं की पासिंग आउट परेड
कर्टन रेज़र – आईएनएस चिल्का में 02/25 बैच के प्रशिक्षुओं की पासिंग आउट परेड
कर्टन रेज़र – आईएनएस चिल्का में 02/25 बैच के प्रशिक्षुओं की पासिंग आउट परेड
कर्टन रेज़र – आईएनएस चिल्का में 02/25 बैच के प्रशिक्षुओं की पासिंग आउट परेड

आईएनएस चिल्का में 02/25 बैच के प्रशिक्षुओं की पासिंग आउट परेड (POP) 08 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। यह परेड 16 सप्ताह के कठोर प्रारंभिक प्रशिक्षण की सफल समाप्ति का प्रतीक है, जो प्रशिक्षुओं को आधुनिक नौसैनिक अभियानों की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करता है। इस बैच में लगभग 2,700 प्रशिक्षु शामिल हैं, जिनमें 2,100 अग्निवीर (जिनमें 110 से अधिक महिलाएं हैं) सम्मिलित हैं। यह आयोजन अग्निवीरों के लिए राष्ट्र सेवा की यात्रा के आरंभ का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है।

वाइस एडमिरल समीर सक्सेना, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, दक्षिणी नौसेना कमान, इस गरिमामय समारोह के मुख्य अतिथि होंगे और सूर्यास्त के पश्चात आयोजित परेड की समीक्षा करेंगे। इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी प्रशिक्षुओं के गर्वित परिवारजन, विशिष्ट पूर्व सैनिक तथा प्रतिष्ठित खेल हस्तियां भी बनेंगी। पासिंग आउट परेड, भारतीय नौसेना द्वारा प्रशिक्षण को एक पेशेवर युद्धक बल की आधारशिला मानने के दृष्टिकोण का सशक्त प्रमाण है। आईएनएस चिल्का कच्चे रंगरूटों को निडर नाविकों में परिवर्तित करने में निरंतर महत्वपूर्ण भूमिका निभाता आ रहा है, उन्हें उन्नत नौसैनिक प्लेटफार्मों पर सेवा के लिए आवश्यक अनुशासन, सहनशीलता एवं पेशेवर दक्षता प्रदान करता है।

मुख्य अतिथि समापन समारोह की अध्यक्षता भी करेंगे तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं एवं चैम्पियन डिवीजन को पुरस्कार एवं ट्रॉफियां प्रदान करेंगे। इस अवसर पर द्विभाषी प्रशिक्षु पत्रिका ‘अंकुर’ का विमोचन भी किया जाएगा। पासिंग आउट परेड का सीधा प्रसारण भारतीय नौसेना के यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज तथा क्षेत्रीय दूरदर्शन नेटवर्क पर किया जाएगा।