माननीय मुख्यमंत्री श्री सिद्दरामैया से मुलाकात की वाइस एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ पश्चिमी नौसेना कमान ने 08 जनवरी 2026 को बेंगलुरु में कर्नाटक के माननीय मुख्यमंत्री श्री सिद्दरामैया से मुलाकात की। चर्चा के दौरान पश्चिमी नौसेना कमान की उन पहलों पर विचार हुआ जिनका उद्देश्य समुद्री सुरक्षा और तटीय रक्षा को मजबूत करना, नागरिक–सैन्य समन्वय को सुदृढ़ बनाना तथा कर्नाटक में सामुदायिक संपर्क पहलों को बढ़ावा देना है।
Facebook: https://www.facebook.com/share/p/1EoNfR5X43/
Instagram: https://www.instagram.com/p/DTR9DhUiWFC/?utm_source=ig_web_copy_link&ig…