Skip to main content

Home Quick Menu

image

बेसिक कोर्स का पासिंग आउट आईएनएस हमला, मुंबई में आयोजित किया गया

एसएसआर लॉग (एफ एंड ए), एसएसआर लॉग (एमएटी), एमआर लॉग (एससी), एमआर लॉग (ओसी) और एमआर लॉग (एसटीडी) नामक पांच बेसिक कोर्स के 421 प्रशिक्षुओं ने 21 जुलाई 2018 को आईएनएस हमला से पेशेवर प्रशिक्षण के 18 सप्ताह के कोर्स को पूरा करके स्नातक की उपाधि प्राप्त की। शिवम झा एसएसआर लॉग (एफ एंड ए), अमन सिंह एसएसआर लॉग (एमएटी), अभिषेक रावत एमआर लॉग (एससी), विशाल एनवीके (ओसी) और राहुल जाधव एमआर लॉग (एससी) को उनके संबंधित पाठ्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु घोषित किया गया। कमांडिंग ऑफिसर, आईएनएस हमला ने मेधावी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार दिए।