Skip to main content

Home Quick Menu

image

आईएनएस गरुड़, कोच्चि में आयोजित क्यूएनआई और आब्जर्वर कोर्स का पासिंग आउट परेड

क्वालिफाइड नेविगेशन इंस्ट्रक्टर (क्यूएनआई), 87वें रेगुलर आब्जर्वर और 18वें शार्ट सर्विस कमीशन आब्जर्वर कोर्स के लिए 27 जुलाई 2018 को आईएनएस गरुड़, कोच्चि में एक पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। कमांडिंग अधिकारी आईएनएस गरुड़ ने परेड की समीक्षा की और क्यूएनआई के अधिकारियों को 'इंस्ट्रक्टर बैज' और आब्जर्वर कोर्स के अधिकारियों को प्रतिष्ठित 'विंग' से सम्मानित किया गया। लेफ्टिनेंट कैलाश कब्बुर को 'फर्स्ट इन द ओवरल ऑर्डर ऑफ मेरिट' के लिए उत्तर प्रदेश ट्रॉफी से सम्मानित किया गया और उप लेफ्टिनेंट आरवी कुंटे को 87वें रेगुलर कोर्स में 'बेस्ट इन ग्राउंड सब्जेक्ट्स' के लिए मेमोरियल बुक प्राइज से सम्मानित किया गया। जबकि लेफ्टिनेंट परीक्षित राव को 'बेस्ट इन फ्लाइंग' के लिए फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, ईस्टर्न नेवल कमांड ट्रॉफी से सम्मानित किया गया । 18वें एसएससी ऑब्जर्वर कोर्स में, उप-लेफ्टिनेंट अक्षय को 'बेस्ट इन फ्लाइंग' के लिए, उप-लेफ्टिनेंट श्रुति सूद को 'बेस्ट इन ओवरआल ऑर्डर ऑफ मेरिट' के लिए, लेफ्टिनेंट वर्षा यादव को 'बेस्ट इन ग्राउंड सब्जेक्ट्स' के लिए और लेफ्टिनेंट प्रणव कुमार पांडे को 'बेस्ट प्रोजेक्ट' के लिए बुक प्राइज दिए गए।