Skip to main content

Home Quick Menu

image

नौसेना वैमानिक प्रौद्योगिकी संस्थान में आर्टिफिसर अप्रेंटिस की पासिंग आउट परेड का आयोजन

17 अक्तूबर 2018 को आयोजित पासिंग आउट परेड में नौसेना वैमानिक प्रौद्योगिकी संस्थान से 47 एयर आर्टिफिसर नौसैनिक अप्रेंटिस प्रशिक्षार्थियों ने स्नातक की उपाधि प्राप्त की। एनआईएटी निदेशक की समीक्षा में इस परेड द्वारा 52 सप्ताह चले वैमानिक विषयों में प्रशिक्षण और विभिन्न प्रकार के विमानों पर व्यवहारिक प्रशिक्षण का समापन हुआ। परविंदर कुमार, एए/एपीपी और विनय नीलमसेट्टी, एए/एपीपी को एयर इंजीनियरिंग (एई) विषय में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। कमलदीप, एए(डब्लू)/एपीपी और पवन कुमार, एए(डब्लू) को एयर वेपन्स (एडब्लू) विषय में प्रथम व द्वितीय घोषित किया गया। महिपाल दिया, ईएए/एपीपी और दीपक, ईएए/एपीपी को एयर इलेक्ट्रिकल विषय (एएल) में प्रथम व द्वितीय घोषित किया गया और चिंदर पाल सिंह, ईएए(आर)/एपीपी और हिमांशु बिष्ट, ईएए(आर)/एपीपी को एयर रेडियो (एआर) विषय में प्रथम व द्वितीय घोषित किया गया।