Skip to main content

Home Quick Menu

image

भा नौ पो वलसुरा में प्रशिक्षण इंटरेक्शन और टीम बिल्डिंग गतिविधि का आयोजन

14 से 19 अक्टूबर 2018 तक सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में भा नौ पो वलसुरा के पांच अधिकारियों और 20 नाविकों की एक टीम द्वारा एक प्रशिक्षण इंटरेक्शन और टीम बिल्डिंग गतिविधि आयोजित की गई थी। टीम ने नरारा समुद्री अभयारण्य होते हुए जामनगर से ओखा तक साईकिल यात्रा की, मांडवी से विजय विलास पैलेस तक ट्रेकिंग करने से पहले टीम भारतीय तट रक्षक होवरक्राफ्ट और एक इंटरसेप्टर नाव पर ओखा से मांडवी पहुंची। टीम ने भुज से धर्मशाला तक की यात्रा की और सीमा सुरक्षा बल मैनिंग बीओपी के कर्मियों के साथ बातचीत की। उन्होंने भुज में रन, मैग्नेटिक हिल्स, हरमिनाला और लखपत बीओपी के साथ-साथ भारतीय वायु सेना और भारतीय सेना इकाइयों का भी दौरा किया।