Skip to main content

Home Quick Menu

image

भा नौ पो शिवाजी ने कैंप 'जोशीला'– 2018 आयोजित किया

संयुक्त आर्टिफिशर अपरेंटिस कोर्स (एम.ए.ए.सी) XXVIII और डायरेक्ट एंट्री डिप्लोमा होल्डर (डी.ई.डी.एच) कोर्स के 180 प्रशिक्षुओं (ट्रेनीयों) ने आउटडोर प्रशिक्षण के हिस्से के रूप में भा नौ पो शिवाजी द्वारा 24 से 27 अक्टूबर 2018 तक आयोजित कैंप 'जोशीला' 18 में भाग लिया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षुओं में आंतरिक बल को विकसित करना, अनुशासन, दृढ़ संकल्प और 'दल भावना' पैदा करना था। नौसैनिक इंजीनियरिंग विभाग से विशेष पाठ्यक्रम के 16 अधिकारी सहायक विभागीय अधिकारी के रूप में एवं चीफ ई.आर.ए कोर्स के 12 नौसैनिक, सहायक डिविजनल चीफ के रूप में और प्रशिक्षण दल के दो नाविकों ने चार दिवसीय शिविर में भाग लिया । शिविर के दौरान आयोजित प्रमुख कार्यक्रमों में रूट मार्च, रात के समय नेविगेशन अभ्यास, टुंग किले तक रूट मार्च, कोरिगढ़ किले तक रात के समय रूट मार्च, मिनी जोश रन, जोश रन, तम्बू डालना और रस्साकशी तथा वॉलीबॉल जैसे खेल शामिल थे। हेमगढ़ डिवीजन चैंपियन के रूप में उभर कर सामने आया, जबकि रायगढ़ डिवीजन को रनर्स-अप घोषित किया गया। एम.ए.ए.सी 28 कोर्स से मनीष कुमार LOG I को 'बेस्ट कैंप ट्रेनी' और डी.ई.डी.एच कोर्स से सचिन राणा वाई.टी.के. को जोशीला कैंप -18 के 'सर्वाधिक स्पिरिटेड ट्रेनी' के रूप में चुना गया था।