डीजीआर द्वारा नागपुर में 29 नवंबर 2018 को भूतपूर्व सैनिकों के रोजगार हेतु सम्मेलन
इन्फेंट्री बटालियन (टीए), स्पोर्ट्स ग्राउंडस सीताबुल्डी फोर्ट, नागपुर-440012 में 29 नवंबर 2018 को एफआईसीसीआई एवं सीआईआई के सहयोग से डीजीआर द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के रोजगार का एक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।
रोजगार तलाशने की योजना बना रहे सभी सेवानिवृत्त हो रहे/सेवानिवृत्त सशस्त्र बलों के कर्मी डीजीआर की वेबसाइट http://www.dgrindia.com पर विजिट कर सकते हैं तथा ट्विटर पर डीजीआर को फॉलो कर सकते हैं।
ईएसएम नौकरी चाहने वालों के लिए स्थान के अंदर प्रवेश “पहले आओ पहले पाओ” आधार पर होगा। ऑनलाइन पंजीकृत आवेदकों को कोई वरीयता नहीं दी जाएगी।
ड्रेस – शर्ट और ट्राउजर।






