Skip to main content

Home Quick Menu

image

भा नौ पो वलसुरा में बैंड संगीत कार्यक्रम का आयोजन

नौसेना सप्ताह 2018 की गतिविधियों के रूप में, नौसेना बैंड, भा नौ पो वलसुरा ने 24 नवंबर 2018 को लखोटा लेक एम्फीथिएटर, जामनगर में कार्यक्रम का प्रदर्शन किया। उनके प्रदर्शन में ब्रास बैंड सेक्शन, देशभक्ति के लोकप्रिय गीत, शास्त्रीय संगीत, स्थानीय नागरिकों में लोकप्रिय लोक व क्षेत्रीय गीत और तीनों सेनाओं की मार्शल धुनें शामिल थी। संगीत कार्यक्रम का समापन तीनों सेनाओं के गीत और 'सारे जहाँ से अच्छा' के साथ किया गया। यह कार्यक्रम सभी लोगों के लिए आयोजित किया गया था जिसमें जामनगर के नागरिकों ने भारी संख्या में भाग लिया। इसके अतिरिक्त, स्कूली बच्चों, एनसीसी के कैडेट्स, संबद्ध सेनाओं से वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ सशस्त्र सीमा बल, जामनगर नगर निगम, गुजरात पुलिस, शिक्षण संस्थाओं और उद्योग घरानों से भी गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। गुजरात सरकार के मुख्य सचिव, डॉ. जगदीप नारायण सिंह इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे और उन्होंने नौसेना बैंड को सम्मानित किया गया।