Skip to main content

Home Quick Menu

image

भारतीय नौसेना अकादमी में बाहरी प्रशिक्षण प्रदर्शन का आयोजन

26 नवंबर 2018 को निर्धारित पासिंग आउट समारोह की भूमिका के रूप में 24 नवंबर 2018 को आयोजित 'बाहरी प्रशिक्षण प्रदर्शन' के दौरान भारतीय नौसेना अकादमी के कैडेट्स और संगीतकार नौसैनिकों द्वारा सैन्य संगीत, करतबबाजी, घुड़सवारी और नेवल कंटिन्युटी ड्रिल की संध्या का आयोजन किया गया। कमांडेंट, भारतीय नौसेना अकादमी, डॉ. सुधीर के जैन, निदेशक, आईआईटी गांधीनगर, कैडेट्स, पासिंग आउट कोर्स के प्रशिक्षुओं के माता-पिता व अभिभावक, गणमान्य अतिथि और स्कूली बच्चे इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।