Skip to main content

Home Quick Menu

image

वलसुरा हॉफ मैराथन - 2018

नौसेना सप्ताह 2018 गतिविधियों के अंतर्गत भा नौ पो वलसुरा द्वारा जामनगर में 9 दिसंबर 2018 को वलसुरा हॉफ मैराथन (21 किलोमीटर), जोश रन (10 किलोमीटर) और वॉकाथॉन (5 किलोमीटर) का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जामनगर के 3,000 से भी अधिक नागरिकों ने भाग लिया जिनमें सभी आयु वर्गों के नागरिक तथा प्रोफेशनलस शामिल थे। तीन श्रेणियों वाली इस में स्कूल के बच्चों के अलावा, एनसीसी कैडेटों के एक बड़े दल, भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना के कर्मियों, सशस्त्र सीमा बल, जामनगर नगर निगम, गुजरात पुलिस तथा विभिन्न उद्योग घरानों ने भाग लिया। निरक्षरता, प्रदूषण और बाल श्रम जैसे विभिन्न सामाजिक मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए बहुत से बच्चे पोस्टर्स लिए हुए थे। सैनिक स्कूल बालाचाडी का प्रतिनिधित्व 100 कैडेटों के एक मजबूत दल ने किया। वॉकाथॉन में दिव्यांग बच्चों का भाग लेना दिल को छू लेने वाली घटना थी। सर्विसेज़ श्रेणी में सिपाही नीतेश जगनाडे ने 1 घंटे 7 मिनट के समय के साथ हॉफ मैराथन में पहला पुरस्कार प्राप्त किया, सिविलियन श्रेणी में श्री महिषा सौरव 1 घंटे 30 मिनट के समय के साथ और श्री राकेश रावत 1 घंटे 37 मिनट के समय के साथ क्रमशः विजेता और उप विजेता रहे। 10 किमी जोश रन में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली गई, जिसमें एसए तहसीलदार, ईएपी/एपीपी ने सर्विस श्रेणी में यह प्रतियोगिता 35 मिनट 40 सेकंड के समय के साथ जीती, जबकि श्री कृष्ण गोपाल, 37 मिनट 1 सेकंड के साथ और श्री प्रिंस यादव 38 मिनट और 40 सेकंड के समय के साथ सिविलियन श्रेणी में जोश रन के क्रमशः विजेता और उप विजेता रहे। इस प्रतियोगिता में त्यौहार जैसा वातावरण देखने को मिला जिसमें स्कूल बच्चों द्वारा जुम्बा सेशन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।