Skip to main content

Home Quick Menu

image

एएसडब्लू स्कूल में एडवांस्ड एल ओ एफ ए आर सिमुलेटर की कमीशनिंग

29 मार्च 19 को एंटी सबमरीन वॉरफेयर (एएसडब्लू) स्कूल में वाइस एडमिरल एके चावला, एवीएसएम, एनएम, वीएसएम, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, दक्षिण नौसेना कमान द्वारा एक एडवांस्ड लो फ्रीक्वेंसी एंड रेंजिंग (एल ओ एफ ए आर) सिमुलेटर का उद्घाटन किया गया। एडवांस्ड एल ओ एफ ए आर सिमुलेटर का निर्माण मैसर्स भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, बेंगलुरु द्वारा ऑडियो/वीडियो तकनीकों के उपयोग से लक्ष्य के ध्वनिक हस्ताक्षरों के विश्लेषण और वर्गीकरण में एल ओ एफ ए आर ऑपरेटरों को प्रशिक्षित करने के लिए किया गया है। यह अत्याधुनिक सिमुलेटर एएसडब्लू ऑपरेशनों के दौरान प्राप्त ध्वनिक सिग्नलों की नक़ल करने में सक्षम है। भारतीय नौसेना में कम फ्रीक्वेंसी वाले नवीनतम सोनार शामिल करने के साथ ही, इस एडवांस्ड लोफर सिमुलेटर से प्रशिक्षण में काफी सुधार आएगा जिससे कि एएसडब्लू ऑपरेशनों की प्रभावशीलता बढ़ेगी।