Skip to main content

Home Quick Menu

image

हल आर्टिफ़ाइसर भा नौ पो शिवाजी से पास आउट हुए

04 फरवरी से 06 अप्रैल 2019 तक एनबीसीडी स्कूल, लोनावला में बांग्लादेश और श्रीलंका के मैत्री विदेशी नौसेनाओं के तीन अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षुओं समेत 33 एनबीसीडी हल आर्टिफिशर ने अपने 09 सप्ताह के एनबीसीडी हल आर्टिफिशर कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा किया। एनबीसीडी के विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षुओं को सैद्धांतिक और व्यावहारिक दोनों तरह के संपूर्ण प्रशिक्षण दिए गए। प्रशिक्षुओं को भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (बीएआरसी), कॉलेज ऑफ मिलिट्री इंजीनियरिंग (सीएमई) और नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) का दौरा कराया गया, जिसमें उन्हें फायर फाइटिंग, डैमेज कंट्रोल और एनबीसी प्रक्रियाओं के बारे में बताया गया। 06 अप्रैल 2019 को कोर्स की सफल परिणति के लिए एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया और मेधावी प्रशिक्षुओं को बुक प्राइज दिए गए।