Skip to main content

Home Quick Menu

image

अंतरराष्ट्रीय अधिकारियों के लिए स्पेश्लाइज़ेशन कोर्स

22 अप्रैल 2019 को कोच्चि में मित्र विदेशी देशों के अधिकारियों के लिए स्पेश्लाइज़ेशनकोर्स शुरू किए गए। 12 देशों से 50 से भी अधिक अधिकारियों को 31 सप्ताह तक चार प्रोफेशनल ब्रांचों अर्थात,एंटी-सबमरीन युद्ध, संचार व इलेक्ट्रॉनिक युद्ध,नेविगेशन और डायरेक्शन और गोलाबारी व मिसाइल युद्ध में स्पेशलिस्ट के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा। वे संयुक्त समुद्री कानून और नौसेना रणनीति कोर्स में भी भाग लेंगे। अपने आरंभिक उन्मुखीकरण के भाग के रूप में, इन अधिकारियों ने 24 अप्रैल 2019 को कोच्चि में विभिन्न प्रशिक्षण प्रतिष्ठानों का दौरा किया, और मुख्य स्टाफ अधिकारी (प्रशिक्षण), एसएनसी और कमान के अन्य अधिकारियों से बातचीत की। एक सप्ताह चले उन्मुखीकरण के समापन पर, अधिकारी संबंधित प्रतिष्ठान में अपना औपचारिक प्रशिक्षण आरंभ करेंगे।