Skip to main content

Home Quick Menu

image

भा नौ पो वल्सुरा, जामनगर में मर्ज्ड इलेक्ट्रिकल आर्टिफिसर ट्रेनिंग सेलर कोर्स की पासिंग आउट परेड का आयोजन

17 मई 2019 को वाइस एडमिरल एसआर शर्मा की समीक्षा में पासिंग आउट परेड में भा नौ पो वल्सुरा से मर्ज्ड इलेक्ट्रिकल आर्टिफिसर ट्रेनिंग कोर्स (पॉवर और रेडियो) के 132 प्रशिक्षुओं को स्नातक की उपाधि मिली। इस पीओपी से 106 सप्ताह चले इस प्रशिक्षण का समापन हुआ जिसमें बेसिक इलेक्ट्रिसिटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंट्रोल सिस्टम, कम्युनिकेशन इक्विपमेंट और टेक्निकल एडमिनिस्ट्रेशन शामिल थे, साथ ही इसमें व्यावहारिक और प्रायोगिक प्रशिक्षण पर ज़ोर दिया गया था। तकनीकी प्रशिक्षण के अलावा, प्रशिक्षुओं के समग्र विकास हेतु इस कोर्स में शारीरिक व बाहरी प्रशिक्षण भी शामिल किया गया था। योगेन्द्र शर्मा ईएपी/एपीपी को 'सर्वश्रेष्ठ आल राउंड सेलर' के लिए एडमिरल रामनाथ ट्रॉफी से सम्मानित किया गया और नितीश कुमार ईएपी/एपीपी को 'सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी' के लिए कमांडिंग ऑफिसर, भा नौ पो वल्सुरा ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। पॉवर स्ट्रीम के रौशन लाल सैनी ईएपी/एपीपी और श्रवण प्रताप सिंह ईएपी/एपीपी और रेडियो स्ट्रीम के अमनदीप कुमार ईएआर/एपीपी और लक्ष्मीधर साहू ईएआर/एपीपी को उनकी संबंधित स्ट्रीम में योग्यता क्रम में क्रमशः पहला और दूसरा स्थान हासिल करने के लिए बुक प्राइज़ से सम्मानित किया गया।