Skip to main content

Home Quick Menu

image

दक्षिणी नौसेना कमान के 95वें एकीकृत अधिकारी प्रशिक्षु पाठ्यक्रम की पासिंग आउट परेड डिविजन

07 जून 2019 को 95वें एकीकृत अधिकारी प्रशिक्षु पाठ्यक्रम (आईओटीसी) के 191 अधिकारी प्रशिक्षुओं ने प्रथम प्रशिक्षण स्क्वाड्रन के पोत पर अपने प्रशिक्षण को पूरा करके स्नातक की उपाधि प्राप्त की। चीफ ऑफ़ स्टाफ, एसएनसी ने पासिंग आउट डिविजनों की समीक्षा की और मेधावी प्रशिक्षुओं को ट्रॉफी प्रदान की। सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंड सी ट्रेनी के लिए चीफ ऑफ द नेवल स्टाफ ट्रॉफी और टेलीस्कोप फॉर बेस्ट आल राउंड सी ट्रेनी का पुरस्कार सब लेफ्टिनेंट अमित सांगवान को दिया गया। सब लेफ्टिनेंट अनमोल अग्रहरी ने ओवरऑल ऑर्डर ऑफ मेरिट में प्रथम स्थान आने के लिए बिनोकुलर प्राप्त किया। सब-लेफ्टिनेंट आरआर अरविंद नवीन को ऑनबोर्ड अवधि के दौरान सेवा विषयों में अधिकतम प्रगति दिखाने के लिए एफओसी-इन-सी ईस्ट रोलिंग ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। असिस्टेंट कमांडेंट कुणाल जुनेजा को बेस्ट कोस्ट गार्ड सी ट्रेनी के लिए डीजी आईसीजी ट्रॉफी मिली और सब लेफ्टिनेंट समर्थ सिंह को सर्वश्रेष्ठ स्पॉर्ट्समैन चुने जाने के लिए एफओसी-इन-सी साउथ रोलिंग ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।