Skip to main content

Home Quick Menu

image

बेसिक 'क्यू' एएच, (एस एंड एस) और फोटो पाठ्यक्रम - एसएफएनए की पासिंग आउट परेड

भारतीय नौसेना के 176, भारतीय तटरक्षक के 16 और विदेशी मित्र देशों के चार, जिसमें से बांग्लादेश के दो और श्रीलंका एवं फिलीपींस के एक-एक प्रशिक्षु सहित 196 प्रशिक्षुओं ने 12 जुलाई 2019 को नौसेना एयरमैन के स्कूल से बेसिक 'क्यू' एएच (एयर हैंडलर), बेसिक 'क्यू’ एस एंड एस (सुरक्षा और जीवन रक्षा) और बेसिक 'क्यू’ पीएच (फोटो) पाठ्यक्रमों के पूरा करके स्नातक की डिग्री प्राप्त की। पासिंग आउट परेड की समीक्षा ऑफिसर-इन-चार्ज, एसएफएनए द्वारा की गई, जिसमें विभिन्न उपकरणों पर 12 सप्ताह की सैद्धांतिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण की पराकाष्ठा को चिह्नित किया गया। निशांत कुमार, एसएसआर (एएच) और गोपालजी तिवारी, एसएसआर (एएच), अजय वर्मा, एसएसआर (एस एंड एस) और मनीष सिंह, एसएसआर (एस एंड एस), राहुल कुमार, एसएसआर (पीएच) और राहुल कुमार चौधरी, एसएसआर (पीएच) ने बेसिक 'क्यू' एएच, बेसिक 'क्यू' एस एंड एस और बेसिक 'क्यू' पीएच पाठ्यक्रमों में क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अभिजीत शॉ, एसएसआर (एएच) को पाठ्यक्रम का सर्वश्रेष्ठ एसएसआर घोषित किया गया।