Skip to main content

Home Quick Menu

image

भा नौ पो सतवाहना, वाईज़ैग में बेसिक सबमरीन कोर्स की पासिंग आउट परेड का आयोजन

94th बेसिक सबमरीन कोर्स (सिंधुघोष श्रेणी) और 12th बेसिक सबमरीन कोर्स (शिशुमार श्रेणी) के 85 नाविकों ने 03 अगस्त 2019 को विशाखापत्तनम में आयोजित पासिंग आउट परेड (पीओपी) में सबमरीन स्कूल में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। इस पीओपी की समीक्षा भा नौ पो सतवाहना के कमान अधिकारी द्वारा की गई, जिसके बाद 18 सप्ताह चले प्रशिक्षण का समापन हुआ, जिसमें निर्माण, पेशेवर और बचाव प्रशिक्षण चरण शामिल थे। एसके यादव सी I (यूएस) को 'सर्वश्रेष्ठ आल राउंड नाविक' ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।