Skip to main content

Home Quick Menu

image

ईगल स्क्वाड्रन भारतीय नौसेना अकादमी में आयोजित इंटर स्क्वाड्रन वादविवाद प्रतियोगिता में विजयी

ईगल स्क्वाड्रन ने 20 अगस्त 2019 को भा नौ अ में आयोजित ऑटम टर्म 2019 के लिए इंटर स्क्वाड्रन वादविवाद प्रतियोगिता जीती है। इस प्रतियोगिता ने कैडेट्स को अपने विचार और राय प्रस्तुत करने का एक मंच प्रदान किया और साथ ही सार्वजनिक रूप से भाषण देने के उनके कौशल का भी परीक्षण किया। कैडेट सौरभ सिंह असवाल और कैडेट आदित्य कौशिक (दोनों ईगल स्क्वाड्रन से) को सर्वश्रेष्ठ वक्ता घोषित किया गया जिन्होंने क्रमशः प्रस्ताव के पक्ष और विपक्ष में भाषण दिया। भा नौ अ के कमांडेंट ने विजेता स्क्वाड्रन को व्यक्तिगत इनाम और ट्रॉफी प्रदान की।