image
आउटवर्ड बाउंड अभ्यास सीलैब्स, कोच्चि
नैतिकता, नेतृत्व और व्यवहार अध्ययन में उत्कृष्टता केंद्र (सीलैब्स), कोच्चि से 93वे इंटिग्रेटेड ऑफिसर्स प्रशिक्षण कोर्स के 100 अधिकारी प्रशिक्षुओं ने 24 से 26 अगस्त 2019 तक पश्चिमी घाट के जंगलों में आउटवर्ड बाउंड अभ्यास (ओबीई) में भाग लिया। इस अभ्यास का उद्देश्य युवा अधिकारियों में संघ भाव समझाना, नेतृत्व कौशल का विकास करना, साहस की भावना को सुदृढ़ करना और आत्मविशवास का निर्माण करना था। ओबीई के दौरान की गई गतिविधियों में जंगल ट्रेक, टीम द्वारा तैयार की गई राफ्ट में रिवर राफ्टिंग, समूह गतिशीलता से जुड़े खेल और कैम्प फायर शामिल थे। कैम्प फायर के दौरान एफओसी-इन-सी दक्षिण ने प्रशिक्षुओं के साथ बातचीत की।






