Skip to main content

Home Quick Menu

image

भारतीय नौसेना अकादमी, एज्हिमाला में इंटर स्क्वाड्रन नौविसेस क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप का आयोजन किया गया

29 सितंबर 2019 को आईएनएसी के पहले टर्म के कैडेट्स और नेवल ओरिएंटेशन कैडेट्स के लिए इंटर स्क्वाड्रन नौविसेस क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में ईगल स्क्वाड्रन विजेता बन कर उभरी। इस कार्यक्रम को भा नौ अ के डिप्टी कमांडेंट ने हरी झंडी दिखाई। अकादमी की छह स्क्वाड्रनों के 269 कैडेट्स ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। अकादमी के भीतर अलग-अलग भूभागों से गुज़रती आठ किलोमीटर लंबी दौड़ ने कैडेट्स की सहनशीलता को पूरी तरह से आज़माया और वे स्वयं अपनी शारीरिक क्षमता आज़मा सकें इसके लिए यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। ईगल स्क्वाड्रन के कैडेट प्रीतम कुमार सेन ने पहला स्थान प्राप्त किया। महिला कैडेट्स में से फाइटर स्क्वाड्रन की कैडेट फ़राह टीपी को पहला स्थान प्राप्त हुआ। भा नौ अ के डिप्टी कमांडेंट ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और शानदार विजेताओं को ट्रॉफीज़ और व्यक्तिगत इनाम प्रदान किए।