Skip to main content

Home Quick Menu

image

भा नौ पो निरीक्षक में सेचुरेशन डाइविंग कोर्स की पासिंग आउट परेड

12 दिसंबर 2019 को भा नौ पो निरीक्षक से 15 सप्ताह चले सेचुरेशन डाइविंग कोर्स के समापन पर दो अधिकारियों और 11 नौसैनिकों ने स्नातक की उपाधि प्राप्त की। मुख्य स्टाफ अधिकारी (ऑपरेशन) ने प्रशिक्षुओं को सेचुरेशन योग्यता प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सेचुरेशन डाइविंग के अंतर्गत एक सबमर्सिबल चेम्बर (एसडीसी) में समुद्र की गहराई में पहुंचा जाता है, जिसके बाद सतह पर वापस लौटने से पहले, मानव शरीर इस चेम्बर में अनुकूल परिस्थिति में ढलता है - इसके लिए आसपास के पानी के समान वायुमंडलीय दबाव कुछ दिन और कभी-कभी कुछ सप्ताह के लिए कायम किया जाता है। इस चेम्बर में सोने की व्यवस्था के साथ ही गोताख़ोरों के लिए वो सभी व्यवस्थाएं की जाती हैं जो पानी में रहने के दौरान आवश्यक होती हैं। इस प्रकार से उन्हें लंबे समय तक इतनी गहराई में दाबन और विदाबन के चक्र से गुजरे बिना लगातार काम करने में मदद मिलती है।