Skip to main content

Home Quick Menu

image

नौसेना बैंड कॉन्सर्ट, भा नौ पो शिवाजी

भा नौ पो शिवाजी ने 14 दिसंबर 2019 को एक नौसेना बैंड कॉन्सर्ट आयोजित किया। लोनावला की स्थानीय जनता के अलावा, इस कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिकों, प्रख्यात नागरिकों, एयर फोर्स स्टेशन ट्रोपो और पुलिस प्रशिक्षण केंद्र (खंडाला) के कर्मचारियों, विभिन्न स्कूली बच्चों और एक्क कैडेट्स को भी आमंत्रित किया गया था। इस कॉन्सर्ट का शुभारंभ धूमधाम के साथ किया गया, जिसके बाद शास्त्रीय, लोकप्रिय और मार्शल संगीत के साथ ही बॉलीवुड और देशभक्ति के गाने बजाए गए। यूनिट के प्रशिक्षु नाविकों ने कंटिन्युटी ड्रिल का प्रदर्शन करते हुए अपने सैन्य कौशल दिखाए, जिसमें राइफलों के साथ अनेक समन्वित और सटीक ड्रिल गतिविधियां शामिल थी। सी कैडेट्स कॉर्प्स के कैडेट्स ने पारंपरिक हॉर्नपाइप नृत्य का प्रदर्शन किया, और अपने जोश और उत्साह से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।