Skip to main content

Home Quick Menu

image

मुंबई में चौथा त्रि-सेवा पूर्व सैनिक दिवस मनाया गया

14 जनवरी 2020 को कोलाबा, मुंबई में शहीद स्मारक में त्रि-सेवा गार्ड ऑफ़ ऑनर के साथ त्रि-सेवा पूर्व सैनिक दिवस का चौथा संस्करण विधिपूर्ण रूप से मनाया गया। इस कार्यक्रम में माननीय आरआरएम श्री श्रीपद नायक मुख्य अतिथि थे जिन्होंने शहीद स्मारक में पुष्प अर्पित करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस कार्यक्रम में तीनों सेनाओं के भूतपूर्व और सेवारत अधिकारियों ने भाग लिया।

वाइस एडमिरल अजीत कुमार एफओसी-इन-सी पश्चिमी नौसेना कमान, लेफ्टिनेंट जनरल एसके पराशर जनरल ऑफिसर कमांडिंग महाराष्ट्र गुजरात व गोवा क्षेत्र, एयर वाइस मार्शल राजीव होरा एयर ऑफिसर कमांडिंग एचक्यू मेरीटाइम एयर ऑपरेशंस और तीनों सेवाओं के भूतपूर्व सैनिकों द्वारा भी पुष्प अर्पित किए गए। पुष्प अर्पण समारोह के समापन पर, मुख्य अतिथि ने दोपहर की चाय पर भूतपूर्व सैनिकों के साथ बातचीत की और उनके बलिदान और समाज के प्रति उनके अभूतपूर्व योगदान की सराहना की।

पूर्व सैनिक दिवस का आयोजन प्रत्येक वर्ष 14 जनवरी को उनके योगदान को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है और साथ ही इस दिन को याद भी किया जाता है जब 1953 में स्वतंत्रता के बाद भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ, फील्ड मार्शल केएम करियप्पा, ओबीई ने राष्ट्र की गौरवपूर्ण सेवा के बाद सेवानिवृत्ति प्राप्त की थी।