Skip to main content

Home Quick Menu

image

भारतीय नौसेना अकादमी में आयोजित इंटर स्क्वाड्रन क्रॉस कंट्री चैम्पियनशिप में ईगल स्क्वाड्रन विजयी रहा

ईगल स्क्वाड्रन ने 31 जनवरी 2021 को स्प्रिंग टर्म 2021 के लिए आईएनए में आयोजित इंटर स्क्वाड्रन क्रॉस कंट्री चैम्पियनशिप जीती। आईएनएसी कैडेट की तृतीय से सातवीं अवधि के लिए 12.5 कि.मी. की दौड़ सिर्फ धीरज की परीक्षा नहीं है, बल्कि प्रशिक्षुओं की शारीरिक और मानसिक शक्ति, सौहार्द, संकल्प और लड़ने की भावना का समग्र आकलन है, हालांकि वे सड़कों, मिट्टी के रास्तों, पहाड़ी ढलानों और आईएनए के रेतीले समुद्र तटों से युक्त भीषण मार्ग को जीतते हैं। कैडेट महेश कोठारी (ब्रेवहार्ट स्क्वाड्रन) ने पहला स्थान हासिल किया, इसके बाद एससीए आरएस रावुल (फाइटर स्क्वाड्रन) और कैडेट जी भारद्वाज (ब्रेवहार्ट स्क्वाड्रन) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। इस कार्यक्रम को वाइस एडमिरल एम ए हम्पिहोली कमांडेंट आईएनए ने हरी झंडी दिखाई और सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और विजेताओं को प्रतिष्ठित ट्राफी और व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किए।