Skip to main content

Home Quick Menu

image

75वें स्वतंत्रता दिवस (स्वर्णिम विजय वर्ष) के उपलक्ष्य में, 15 अगस्त 2021 को भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला में एक पुष्पांजलि समारोह और औपचारिक परेड आयोजित की गई। वाइस एडमिरल एमए हम्पीहोली, एवीएसएम, एनएम, कमांडेंट आईएनए ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आईएनए के प्रेरणा स्थल' - युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद राष्ट्र की सेवा में ज्ञात और अज्ञात प्रत्येक सैनिक के बलिदान का सम्मान करने के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

कमांडेंट आईएनए ने नागरिक बिरादरी और स्टेशन एजिमाला के परिवारों द्वारा देखी गई औपचारिक परेड की भी समीक्षा की।