नौसेना दिवस समारोह के हिस्से के रूप में, भारतीय नौसेना ने विशाखापट्टनम के संकर फाउंडेशन नेत्र अस्पताल की सहायता से मुलागाडा, येदुरुवानी पलेम, पिलाकावानी पलेम और गोंडेसिवनी पलेम गांवों के निवासियों के लिए सामुदायिक नेत्र जांच, स्वास्थ्य और पोषण जागरूकता शिविर का आयोजन किया। यह शिविर गोंडेसिवनी पलेम कम्युनिटी हॉल में पूर्वी नौसेना कमान की सामुदायिक विकास पहल के तहत आयोजित किया गया था। इस चिकित्सा शिविर का उद्घाटन सर्जन रियर एडमिरल आर रवि, सी.एम.ओ., पूर्वी नौसेना कमान द्वारा किया गया। शिविर में भा. नौ. पो. एकसिला के कमांडिंग ऑफिसर कोमोडोर संजय अधाना और आई.एन.एच.एस. कल्याणी के कमांडिंग ऑफिसर, सर्जन कमोडोर रोहित शर्मा मौजूद थे। भा. नौ. पो. एकसिला और आई.एन.एच.एस. कल्याणी के चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों तथा संकर फाउंडेशन नेत्र अस्पताल के दो ऑप्टोमोलॉजिस्ट ने चिकित्सा शिविर का संचालन किया, जिसमें गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों सहित 200 से अधिक स्थानीय ग्रामीणों को मुफ्त परामर्श और दवाएं दी गईं। शिविर के दौरान उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य पूरक खुराक भी दी गई।