भारतीय नौसेना की पनडुब्बी शाल्की ने 30 दिसंबर 2022 से 2 जनवरी 2023 तक ओमान के सलालाह में पोर्ट कॉल की। भारतीय पनडुब्बी द्वारा ओमान की पिछली यात्रा 2019 में हुई थी, जब भा. नौ. पो. कल्वरी, दुक़्म गई थी। भा. नौ. पो. शाल्की के साथ सलालाह में निर्देशित मिसाइल फ्रिगेट, भा. नौ. पो. त्रिशूल भी था। यात्रा के दौरान, कमांडिंग ऑफिसर, भा. नौ. पो. शाल्की ने आर.एन.ओ. के दक्षिणी नौसेना क्षेत्र कमांडर से मुलाकात की। इस यात्रा ने अनुभवों और सूचनाओं के समृद्ध आदान-प्रदान को गति देने और अंतर-संचालन क्षमता बढ़ाने की दिशा में योगदान दिया।