Skip to main content

भा. नौ. पो. दिल्ली ने विशाखापट्टनम में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के साथ राष्ट्र की सेवा के 25 गौरवशाली वर्ष पूरे किए

भा. नौ. पो. दिल्ली ने विशाखापट्टनम में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के साथ राष्ट्र की सेवा के 25 गौरवशाली वर्ष पूरे किए। वाइस एडमिरल बिस्वजीत दासगुप्ता, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (पूर्व) मुख्य अतिथि थे और वाइस एडमिरल अनूप सिंह (सेवानिवृत्त), जहाज के कमीशनिंग कमांडिंग ऑफिसर गेस्ट ऑफ ऑनर थे। प्रथम कमीशन के अनेक अधिकारी और नौसैनिक तथा जहाज के पूर्व कमांडिंग अधिकारी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।