भारतीय नौसेना की ओर से वाइस एडमिरल संदीप नैथानी, सी.ओ.एम. ने आई.आई.टी. हैदराबाद, जिसका प्रतिनिधित्व आई.आई.टी. हैदराबाद के निदेशक प्रोफेसर बी.एस. मूर्ति ने किया, के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। डब्ल्यू.ई.एस.ई.ई. द्वारा संचालित इस परियोजना का उद्देश्य समुद्री क्षेत्र में समकालीन और उभरती प्रौद्योगिकियों से संबंधित अभिनव और अग्रणी परियोजनाओं पर आई.आई.टी. हैदराबाद के साथ सहयोग करना है।