Skip to main content

वाइस एडमिरल बिस्वजीत दासगुप्ता ने मनोरंजनात्मक स्विमिंग पूल का उद्घाटन किया

10 जनवरी 2023 को विशाखापट्टनम में नाविकों की आवासीय कॉलोनी नौसेना बाग में वाइस एडमिरल बिस्वजीत दासगुप्ता, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, पूर्वी नौसेना कमान ने मनोरंजनात्मक स्विमिंग पूल का उद्घाटन किया। इसके अलावा, स्विमिंग पूल समुद्र में जीवन रक्षक कौशल के विकास, फिटनेस के स्तर को बढ़ाने और कॉलोनी के 10,000 से अधिक निवासियों के जीवन की समग्र गुणवत्ता की सुविधा भी प्रदान करेगा।