Skip to main content

घरोंदा का उद्घाटन

'घरोंदा' - वीरनारियों के लिए 24 पूर्व-निर्मित, एक बी.एच.के. सुसज्जित फ्लैटों के परिसर का उद्घाटन 11 जनवरी 2023 को वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह कमांडर इन चीफ फ्लीट पश्चिमी नौसेना कमान, वरिष्ठ अधिकारियों और वीरनारियों की उपस्थिति में भा.नौ.पो. तानाजी, मानखुर्द में एन.डब्ल्यू.डब्ल्यू.ए. (पश्चिमी क्षेत्र) की अध्यक्ष श्रीमती चारू सिंह ने किया। घरोंदा के बारे में जानकारी, आवेदन पत्र और आवंटन एस.ओ.पी. भारतीय नौसेना की वेबसाइट www.Indiannavy.nic.in पर उपलब्ध है।