पूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर, वाइस एडमिरल ए. बी. सिंह कमांडर इन चीफ फ्लीट पश्चिमी नौसेना कमान ने 14 जनवरी 2023 को नौसेना डॉकयार्ड मुंबई में गौरव स्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित की। मेजर जनरल राकेश मनोचा मुख्यालय महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा क्षेत्र, रियर एडमिरल प्रमोद एफ.ओ.एम.ए., एयर वाइस मार्शल रजत मोहन, एच.क्यू.एम.ए.ओ. के साथ-साथ पूर्व दिग्गज अधिकारियों और तीनों सेवाओं के जवानों द्वारा संयुक्त रूप से पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर 30 जवानों की त्रिसेवा समारोहिक गार्ड परेड की गई। यह कार्यक्रम भारतीय सशस्त्र बलों की असाधारण वीरता, साहस, निस्वार्थ समर्पण और कई बहादुरों के बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित किया गया।